Follow us to get updates regarding Latest posts. Follow Now!

mAh क्या होता है - mAh in Battery

एक मिली घंटे (mAh) एक एम्पीयर घंटे (Ah) का 1000 वां हिस्सा होता है। यह बैटरी को स्टोर करने वाली ऊर्जा की मात्रा का माप कहा जाता है। MAh कि खासियत यह होती है , कि यह जितना अधिक होता है, बैटरी उतनी ही अधिक समय तक और अधिक समय तक या अधिक शक्ति का संचार करने वाली डिवाइस को पावर देने में सक्षम होती है। उदाहरण स्वरूप, 1000 mAh पर रेट की गई बैटरी 1 घंटे के लिए 1000 mA या 2 घंटे के लिए 500 mA या 10 घंटे के लिए 100 mA ड्राइंग डिवाइस को पावर दे सकती है |

mAh शब्द बैटरी के साथ प्र्यौग किया जाता  है, आपने बहुत से गैजेट्स में  Battery की क्षमता (Capacity) को mAh में लिखा हुआ देखा होगा । अगर आप कोई नया Smartphone लेने जा रहे है तो ब्रांड द्वारा स्मार्टफोन बैटरी की क्षमता (Capacity) को mAh के जरिए प्रदर्शित किया  जाता है । स्मार्टफोन के अलावा भी अन्य छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की Rechargeable Battery पर उसकी क्षमता mAh में दी होती है ।

आजकल के स्मार्टफोन में काफी ज्यादा mAh वाली बैटरी का उपयोग किया जाता है ताकि बेहतर बैटरी बैकअप मिल सके । आइए जानते है कि बैटरी की क्षमता दिखाने के लिए उपयोग किए जाने वाले mAh का Full Form और Battery में mAh क्या होता है ।

वहीं यदि किसी बैटरी की Mili Amper Hour अधिक है तो वह 1 घंटे से भी अधिक करंट की सप्लाई दे सकता है और ऐसी बैटरी ज्यादा समय तक भी चल सकती है | इसलिए जब आप विभिन्न प्रकार के बैटरियों को देखते हैं तो यह नहीं समझ पाते है, कि कौन सी बैटरी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कितनी देर तक चलाने में सक्षम हो सकती है, उस समय आप सिर्फ बैटरी के पावर को देखकर यह नहीं बता सकते है, कि बैटरी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एक खास समय तक चला सकती है | मिली एंपियर ऑवर इलेक्ट्रिकल बैटरी पावर जो एक समय की निर्धारण पर चलती है उसका एक यूनिट है |

mAh का फुल फॉर्म क्या है ? | mAh Full Form

बैटरी के साथ उपयोग होने वाली यूनिट mAh का फुल फॉर्म milliampere-hour होता है । यह एक यूनिट है जो समय के साथ विद्युत शक्ति मापने के लिए उपयोग की जाती है ।

mAh के द्वारा किसी बैटरी के एक समय मे कुल ऊर्जा रखने की क्षमता (Capacity) को बताया जाता है । उदाहरण के लिए अगर किसी डिवाइस की बैटरी 2000 mAh क्षमता की है तो इससे 2000mA का Current एक घण्टे तक मिल सकता है ।

बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, पॉवरबैंक, टेबलेट, लैपटॉप आदि की बैटरी के लिए mAh का उपयोग होता है ।

आप जानते ही होंगे कि किसी स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में Rechargeable Battery दी होती है, जिसे चार्ज करने पर कुछ समय तक उपयोग किया जा सकता है । आजकल लोग स्मार्टफोन, Powerbank, ब्लूटूथ स्पीकर और अन्य गैजेट्स खरीदते समय आमतौर पर यह देखते है की उस डिवाइस की बैटरी कितने mAh की है । इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि उस डिवाइस की बैटरी कितने देर तक चल सकती है ।

आमतौर पर छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ज्यादा mAh की बैटरी दी गई है तो उसके साथ ज्यादा लंबे समय तक पॉवर बैकअप मिलने की उम्मीद होती है यानी बैटरी ज्यादा देर तक चल सकती है ।

हालांकि बैटरी का ज्यादा देर तक चलना यह उस डिवाइस को चलाने के तरीके और डिवाइस के प्रकार पर भी निर्भर करता है । जैसे अगर कोई स्मार्टफोन को काफी ज्यादा चलाया जा रहा है, उसमें कई सारी Apps को लगातार उपयोग किया जा रहा है, तो इससे बैटरी की क्षमता प्रभावित हो सकती है । यानी किसी डिवाइस की बैटरी के mAh को देखकर पूरी तरह यह पता नही लगाया जा सकता है की वह उस डिवाइस में कितनी देर तक चलेंगी ।




Post a Comment

© testsiteweb | All rights reserved

Developed by Jago Desain