Follow us to get updates regarding Latest posts. Follow Now!

लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करे बिना टाइपिंग सीखे | How to Type in Hindi in Laptop

क्या आप हिंदी भाषा में कुछ लिखना चाहते हैं? यदि हाँ, तब Download Google Hindi Input Tool आपकी काफ़ी मदद कर सकता है हिंदी भाषा में कुछ भी लिखने के लिए. इसे हम गूगल हिंदी कीबोर्ड या गूगल हिंदी टाइपिंग टूल के नाम से भी जानते हैं. अगर आप इस Tool का उपयोग करते हो तो आपको हिंदी टाइपिंग सिखने कि जरुरत नही होगी  आप चाहे तो दुनिया के किसी भी कोने में क्यूँ न हो, हिंदी / देवनागरी लिपि में कुछ लिखने के लिए आप ज़रूर से गूगल हिंदी इनपुट टूल का इस्तमाल आसानी से कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की गूगल ने इस टूल Google Input Tools का इस्तमाल कुछ वर्षों से बंद कर दिया है. यही कारण है की इसे आप उनके अफ़िशल साइट पर नहीं देख सकते हैं. लेकिन हाँ आप चाहें तो बहुत से ऐसे उपाय हैं जिसके द्वारा आप गूगल हिंदी इनपुट टूल का इस्तमाल हिंदी में कुछ लिखने के लिए कर सकते हैं. आप इससे पोस्ट से गूगल Imput Tool को डाउनलोड कर के अपने लैपटॉप / कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है 

यही कारण है की आज के इस आर्टिकल में हम Google Hindi Input Tools क्या है और कैसे आप गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स कैसे डाउनलोड करे इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. उम्मीद है आपको हमारी यह कोशिश ज़रूर से पसंद आने वाली है.

Google Input Tool क्या है?

Google Input Tool एक बहुत ही बेहतरीन टाइपिंग टूल है जिसके मदद से कोई भी किसी भी लोकाल या ग्लोबाल भाषा में लिख सकता है. Google Input Tools आपको Allow करता है बहुत से स्टाइल और बोलियों में लिखने के लिए. वहीं ये टूल पूरी तरह से मुफ़्त है इस्तमाल करने के लिए.

Google Input Tools for Windows एक ऐसा editor है जो की आपको ये छूट देता है की आप QWERTY या English keyboard का इस्तमाल कर कोई भी supported भाषाओं में लेख लिख सकते हो.

Google Hindi Input Tools क्या है?

Google Hindi Input Tools एक हिस्सा है Google Input Tools का जिसमें आप केवल हिंदी भाषा में कोई लेख लिख सकते हो. इस टूल को गूगल द्वारा तैयार किया गया है. इस टूल का इस्तमाल आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन ज़रिए से कर सकते हो. वहीं ये टूल पूरी तरह से फ़्री होती है इस्तमाल करने के लिए.

Download Google Hindi Input for PC Latest Version

यदि आप गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करना चाहते हैं तब आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने पर टूल अपने आप ही आपके कम्प्यूटर या लैप्टॉप पर इंस्टॉल हो जाएगा. ये था ऑफ़्लाइन तारिक जिससे आप इस टूल का इस्तमाल कर सकते हैं. आगे हम जानेंगे की कैसे आप Google Hindi Input Tools का इस्तमाल कर सकते हैं.




1 comment

  1. goood

© testsiteweb | All rights reserved

Developed by Jago Desain