Follow us to get updates regarding Latest posts. Follow Now!

बिहार में 15 जून से सभी मुखिया जी का पावर होगा ख़त्म, अधिकारियों को थमायी जाएगी कमान।

पटना : बिहार में सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों का पावर 15 जून को ख़त्म हो जायेगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंचायती राज विभाग पंचायतों के कामकाज को 15 जून के बाद जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों के हाथ में भेजने की तैयारी कर रहा हैं।

दरअसल कोरोना महामारी के कारण बिहार पंचायत चुनाव में देरी हो रही हैं। ऐसे में पंचायत के कामकाज को जारी रखने के लिए पंचायती राज का काम जिलों के DM अपने से नीचे के पदाधिकारियों में बांटेंगे और पंचायत का काम चालु रहेगा।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला परिषद के माध्यम से होने वाले काम को DDC कराएंगे। जबकि वार्ड, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के तहत होने वाले काम BDO करेंगे। इस सन्दर्भ में पंचायती राज विभाग के द्वारा बहुत जल्द नोटिश जारी किया जा सकता हैं। 

बता दें की वर्तमान में मुखिया के साथ साथ सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो रहा हैं। ऐसे में मुखिया जी का पावर भी खत्म हो जायेगा। वहीं अगर पंचायत चुनाव की बात करें तो इसमें अभी देरी हो सकती हैं 

जब पंचायत चुनाव के बारे में कोई नोटिस या जानकरी अत है तो हम अपने वेबसाइट में पोस्ट के मध्यम से सूचित कर देंगे तो मलते है अगले पोस्ट में अगले खबर से साथ तब तक पहले के पोस्ट को पढ़ते रहे जय हिन्द

Post a Comment

© testsiteweb | All rights reserved

Developed by Jago Desain