क्या है #निर्दोष_संत_को_जेल_क्यों
#निर्दोष_संत_को_जेल_क्यों ये TASTAG ट्विटर पे हो रहा वायरल अभी तक 50 हजार से जादा ट्विट हो चूका है आयए जानते है की क्यों होर हा है ये ये ट्विट वायरल हो रहा तो देखिये ये पोस्ट
जैसा की आप सभी इस ट्विटर के पोस्ट में देख सकते है इससमे ये कहा जा रहा है की समाज के कल्याण में अपना जीवन व्यतीत करने वाले महापुरुष ने देश को वेलेंटाइन डे, क्रिसमस डे जैसी बुराइयों से बचाया, ऐसे निर्दोष संत श्री आशारामजी बापू को 7+ साल जेल में रखा गया है। ये जो पोस्ट अपने देखा इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि हजारो में हैThe great man who spent his life in the welfare of the society, protected the nation from evils like Valentine's Day, Christmas Day, such innocent Sant Shri Asharamji Bapu has been kept in jail for 7+ years.#निर्दोष_संत_को_जेल_क्यों pic.twitter.com/FnXA0rB88c
— ༒☬ MEERA ☬༒ (@HariOm_o3) April 16, 2021
आइये जानते है क्यों जाना परा निर्दोष संत जेल?
आसाराम बापू (पूरा नाम: आसूमल थाऊमल सिरुमलानी , आसूमल सिरूमलानी उनका जन्म: 17 अप्रैल 1941, नवाबशाह जिला, सिंध प्रान्त) में हुआ वे भारत के एक कथित, आध्यात्मिक सन्त है जो अपने शिष्यों को एक सच्चिदानन्द ईश्वर के अस्तित्व का उपदेश देते हैं। उन्हें उनके भक्त प्राय: बापू के नाम से सम्बोधित करते हैं। आसाराम 450 से अधिक छोटे-बड़े आश्रमों के संचालक हैं। उनके शिष्यों की संख्या करोड़ों में है।
आसाराम इन विवादों से जुड़े रहे हैं जैसे आपराधिक मामलों में उनके खिलाफ दायर याचिकाएँ, उनके आश्रम द्वारा अतिक्रमण, 2012 दिल्ली दुष्कर्म पर उनकी टिप्पणी एवं 2013 में नाबालिग लड़की का कथित यौन शोषण। उन पर लगे आरोपों की आँच उनके बेटे नारायण साईं तक भी पहुची।
क्यों अभी तक है जेल में
न्यायालय ने उन्हें 5 साल तक न्यायिक हिरासत में रखने के बाद 25 अप्रैल को नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा का निर्णय लिया है। इससे कारन से फ़िलहाल आसाराम जोधपुर जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं।
यौन छेडछाड का यह मामला 20 अगस्त 2013 को प्रकाश में आया जब एक एफ आई आर दिल्ली के कमला नगर थाने में रात 2 बजे दर्ज हुई। घटना जोधपुर के मड़ई में स्थित फार्म हाउस में 16 अगस्त की बताई जाती है। एफ़ आई आर में 20 अगस्त को लड़की ने आरोप लगाया है बापू ने रात उसे कमरे में बुलाया व 1 घंटे तक व यौन छेड़छाड़ की। लड़की उत्तरप्रदेश के शाहजहा पुर की निवासी है जो 12 व्ही में छिंदवाड़ा में आश्रम के कन्या छात्रा वास में पड़ती थी।
असा करता हु की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा मिलते है अगले पोस्ट में जय हिन्द.